भारत माँ के वीर जवानों

सच्चिदानन्द सिन्हा

ऐ सरहद पर लड़ने वालों,भारत माँ के वीर जवानों।
गर्व देश करता है तुम पर, ऐ भारत के सच्चे रखवालों।।

चाहे सर्दी का तीक्ष्ण दंत हो , या गर्मी से तपती धरती ।
बारिश से जलमग्न मही हो,या मरूभूमि हो आग उगलती।

नहीं फर्क पड़ता है तुम पर, उल्टे मौसम के चालों से ।
लौट विघ्न वापस जाते, डर कर तुम सा मतवालों से।।

रोके भी रोक न पाये कोई, तेरे बढ़ते ठोस कदम को ।
कफन बाँध रखा जो सर पर, ऐसे पावन वीर व्रती को ।।

मस्त शेर सा सरहद पर ,दिन रात तूँ गश्त लगाते हो ।
नजर अगर आ जाये दुश्मन, झट से मार गिराते हो ।।

सारे सुख-वैभव त्याग डटे , रहते दिन- रात हो ऐसे ।
सिंह द्वार पर डटे सदा, रहते उन शेरों जैसे ।।

मत कर चिन्ता, दिन-रात तुम्हें, दुआएं हम देते हैं ।
तेरे पथ के चरण-धूल का, तिलक सभी करते…

View original post 82 और  शब्द

टिप्पणी करे