यादें

सोचता हूँ , कौन है, वो दूर खड़ा ,क्षीण सा .
कमजोर सा दिखता कोई , मेरी तरफ है देखता ..
जैसे मुझे पहचानता , वर्षों से मुझको जानता .
आँखों में जैसे आस हो , अपनत्व सा , विश्वास हो ..
मन में भरती उलझनें , लगता वो अपना ही कोई .
पास जा जब देखता , बस शून्यता पाता वहाँ ..
बस चंद यादें सी मेरी, जो जिंदगी को खींचता .
मुश्किल भरे इस जीवन को, नित नई ऊर्जा से सींचता ..

*******


राकेश कुमार
(पुत्र स्व. श्री सच्चिदानंद सिन्हा)

एक उत्तर दें

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  बदले )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  बदले )

Connecting to %s