जिंदगी एक आस है

जिंदगी एक आस है, ‘अपने ‘ होने का विश्वास है।
साँस है, उच्छ्वास है, एक खुशनुमा अहसास है।।

जिंदगी एक राह है , कुछ पा जाने की चाह है।
कोई मिल पाए, इन्तजार है, गर न मिले, बेकरार है।।

जिंदगी एक रजा है, पल-पल में सुख- दुःख रचा है।
मानो तो कण-कण राम है, वरना सभी निष्प्राण है।।

जिंदगी कभी भूल है , दुःख से भरा, एक शूल है।
कांटो से सजा हार है , मुश्किल भरा उपहार है।।

पर जिंदगी एक आहट है, प्रिय मिलन की चाहत है।
दुःख लाख हो, पर आस है, खुशियाँ आएँगी, विश्वास है।।

जिंदगी एक आस है, ‘अपने ‘ होने का विश्वास है….

In loving remembrance of babuji ❤🙏

एक उत्तर दें

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  बदले )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  बदले )

Connecting to %s