मेरे पिताजी की 2015 में लिखी ये खूबसूरत रचना जल संरक्षण के महत्व को रेखांकित करती है। आशा है , आप सब को पसंद आये!
सम्पूर्ण धरा का दो तिहाई है,
जल ही जल,पर
मानवता,फिर क्यों हो निर्जल।
सागर का तो जल है खारा,
कुछ जल,हिमनदों में फंसा बेचारा।
शेष जो जल नदियों में आता,
धरती के जो गर्भ में जाता,
जल वही हमारे काम है आता॥
जल है, तो जीवन है रहता,
नदियां, झरनें और जंगल होता।
शांति, समृद्धि और सुख रहता,
मानव समाज का पोषण होता॥
बिन जल, जीवन शून्य है होता,
बिन जल कोई, कल भी न चलता।
बिन जल, विकास की गाड़ी थमती,
सभ्यता नहीं फिर आगे बढ़ती॥
आज के इस शहरी युग में, पर
जल का दोहन अंधाधुंध है।
शेष बचे, उपयोगी जल पर भी,
प्रदूषण का छाया गहन धुंध है॥
जल की उपलब्धता सीमित है,
पर जल पर भार असीमित है।
जल को अतः बचाना होगा,
जल के विभिन्न उपयोगों में,
मितव्ययिता अपनाना होगा॥
नदी और तालों के जल को ,
और उपयोगी संचित भूजल को,
कैसे स्वच्छ रखें व निर्मल।
उपाय…
View original post 61 और शब्द