जुगनूएं.

संध्या प्रहर में जब धरा से , रोशनी जाती ।

चुपचाप न जाने कहाॅं से , रात आ जाती ।।

बच्चे खेलकर थककर , घर को लौटने लगते ।

मानों उतर आसमां से जमीं पर ,तारे चले आते।।

झुरमुट, झाड़ियों की ओट में जा, खेलने लगते।

यही तारे गगन का ।क्या? जिसे जुगनू कहा करते ??

जुगनूएं इस धरा पर आ , धरा का लुत्फ ले लेते।

शामिल खेल में होकर,मेरे संग खेलने लगते ।।

कौतुहल बस देख उनको, मुक्त कर देते ।।

बच्चे जुगनूओं को पकड़, उनको कैद कर लेते।

इन जुगनूओं के संग , उनका खेल नित चलता।

आमोद में डूबा वहाॅं का, संसार तब लगता ।।

जुगनूएं कौतुहलबस आसमां में, है उड़ा करता।

न जाने टार्च लेकर क्यों, संध्या को निकल पड़ता ।।

शायद मस्तियों में मस्त हो ,वह घूमता फिरता ।

बच्चों के लिए वह केन्द्र ,आकर्षण का बन जाता।।

पकड़ लेता कभी उसको, कभी वह छोड़ भी देता।

लुका-छिपी का खेल यह तो, नित्य ही चलता ।।

सदा यह मित्र बन हर लोग के, बीच में रहता ।

सबों को प्यार यह करता, सबों से प्यार यह पाता।।

बच्चों का परम यह मित्र, निभाया भी उसे करता।

मिलने आसमाॅं से चल, यहां हर रोज ही आता ।।

जज़्बात.

जज़्बात में बहकर कभी भी , कुछ न कीजिए ।

मीठी लगे काफी जहर , पर हरगिज न पीजिए।।

हर चीज जो मीठी लगे , मिष्ठान नहीं होते ।

कितनी जहर उसमें भरी ,यह जान लीजिए।।

करने या करने के कबल, मंथन उसे मन में करें।

हर ढ़ग से अच्छा लगे , वही सब काम कीजिए।।

लेना अगर हो फैसला ,न जल्दबाजी कीजिए।

हरबर का लिया फैसला पर, भरोशा न कीजिए।।

प्रतिउत्पन्न- मतित्व की जरूरत सबकोही रहनी चाहिए

जरुरत जल्द की होती, वहाॅं मत देर कीजिए ।।

अहम कुछ फैसला करना, जरूरी जल्द भी होता ।

सोंचे बिना गंभीरता से, तो कुछ न कीजिए ।।

जज़्बात में बहना कभी ,होता नहीं अच्छा कभी ।

नहीं लेकर गलत कोई फैसला ,पश्चाताप कीजिए।।

एक भूल ही काफी , सभी सूकर्म धोने के लिए ।

हो स्मरण इस बात की , कभी भूला न कीजिए।।

जज़्बात ने ही ले डुबोया ,हरलोग को हरदम सदा ।

कोशिश कभी बह जाने का , नहीं प्रयास कीजिए।।