सच्चाई बेबस है

ये दुनिया उसी की , जमाना उसी का ।

जो शराफत न सीखा, हुआ न किसी का।।

नहीं कोई तहजीब, न तौर, न तरीका ।

नहीं पास विद्या, न सीखा सलीका ।।

गलत काम सबको ही , मन आज भाये।

गलत जो न करता , वो मूरख कहाये ।।

बेईमानों के हाथों, सच्चाई बेबस है ।

सिवाये सिसकने के ,चलता न बस है।।

बुरा कर्म करना , उन्हें सिर्फ आता ।

जो बुराई में डूबे , मन इनको भाता ।।

चोरों, बेईमानों का , संगत उन्हें है।

नजरों में उनकी , सज्जन ही बुरे हैं ।।

रखता वो खुद को, नशा में डूबाये ।

कोई ऐसा नशा न, जो बच उनसे पाये ।।

डूबते हैं खुद भी, औरों को भी डुबाते।

नये लोग को भी, हैं पथभ्रष्ट बनाते ।।

इनकी संख्या बड़ी है, जमात बड़ी है।

कुपथ पे चलने की ,हिमायत बड़ी है ।।

इनसे बचकर निकलना, बड़ा कष्टमय है।

जो आये इधर ,उनका फँसना तो तय है ।।

बड़े जीवट हो जिनमें, बच पाते वही हैं ।

जिन्दगी के भँवर से, निकल पाते वही हैं।।

समय जब गुज़र जाय, बस पछतावा होए ।

जो पक्षी उड़ जाय, फिर पकड़ा न पाए।।

4 विचार “सच्चाई बेबस है&rdquo पर;

एक उत्तर दें

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  बदले )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  बदले )

Connecting to %s