ज़िन्दगी कहानी है.

जिन्दगी क्या है ,छोटी सी एक कहानी है।

कुछ लहमों का , मौजों की बस रवानी है।।

आते जो जोश में, जाने कहाॅ ये जायेगें ।

न जाने जाके वहाॅ ,क्या क्या उन्हें बहानी है।।

विलीन होते स्वतं ,चलते हुए ही राहों में ।

बचा न शेष तनिक ,हर वक्त की कहानी है।।

क्षणिक ये चीज है , पानी के बूलबुलो की तरह।

क्षणिक तो खुद होते, उनकी क्षणिक कहानी है।।

बनाते जो हैं उन्हे, वही मिटाते उन्हें ।

इन दो पलों के बीच ही, जीवन की ये कहानी है।।

समझ लो ठीक से , जीवन में सजा कर रखलो ।

जीवन का सत है यही,ये ही सही कहानी है ।।

जिन्दगी क्या है , छोटी सी एक कहानी है।

कुछ लहमों का, मौजो की बस रवानी है।।

2 विचार “ज़िन्दगी कहानी है.&rdquo पर;

एक उत्तर दें

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  बदले )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  बदले )

Connecting to %s