जिन्दगी क्या है ,छोटी सी एक कहानी है।
कुछ लहमों का , मौजों की बस रवानी है।।
आते जो जोश में, जाने कहाॅ ये जायेगें ।
न जाने जाके वहाॅ ,क्या क्या उन्हें बहानी है।।
विलीन होते स्वतं ,चलते हुए ही राहों में ।
बचा न शेष तनिक ,हर वक्त की कहानी है।।
क्षणिक ये चीज है , पानी के बूलबुलो की तरह।
क्षणिक तो खुद होते, उनकी क्षणिक कहानी है।।
बनाते जो हैं उन्हे, वही मिटाते उन्हें ।
इन दो पलों के बीच ही, जीवन की ये कहानी है।।
समझ लो ठीक से , जीवन में सजा कर रखलो ।
जीवन का सत है यही,ये ही सही कहानी है ।।
जिन्दगी क्या है , छोटी सी एक कहानी है।
कुछ लहमों का, मौजो की बस रवानी है।।
जिंदगी क्या है ?
आज हमने आप की जुबानी जानी है❤
पसंद करेंपसंद करें
धन्यवाद।
पसंद करेंपसंद करें