आओ जरा सम्हालो.

आता नजर न कोई , आवाज दूं मैं किसको ।

सुनेगा कौन मेरा , दिखता न कोई मुझको ।।

बिलकुल हूं मैं अकैला , नजरों से दूर सब है।

आवाज दूं मैं किसको , खुद ही में ब्मस्त सब हैं।।

है वक्त कहां किसीको , सुनकर जो पास आये ।

रग दुख रहे जो मेरे , मरहम वहां लगाये ।।

है एक मसीहा ऐसा ,सब का वही है सुनता ।

जरूरतों की पूर्ति , हर का अकेला करता ।।

देखा न कोई उसको , देखा न कोई करता ।

लोगों का यह कथन है, कहे को लोग सुनता।।

गज ने था जब पुकारा, वह दौड़ कर था आया।

थक हारता था गज को , उसने ही था बचाया ।।

अनेकों कथाएं ऐसी , सबलोग कहते आये ।

रोचक कथाएं लगती ,सब लोग सुनते आये ।।

जब भी समय हो गाढ़ा , उनको बुलाओ , देखो।

आये जो आर्त सुनते , उसे आजमा तो देखो ।।

गहरी थी बात कितनी , कुछ आजमा तो पायें ।

सुऩें जो हैं बात कानों , आंखों तो देख पायें ।।

सुनकर न कर भरोसा ,खुद आजमा तो देखो ।

वैज्ञानिकों का युग है , जरा सिद्ध कर तो देखो।।

देता सबों को वह है , लेता न कुछ किसी का ।

उसके भरोसे चलता , सब काम ही सबों का ।।

ऐ विश्व का रचयिता , आओ जरा तूं देखो ।

ब्यवधान तेरे कामों , में हो रहा सम्हालो ।।

ऐसा इतिहास गढ़ो.

लुत्फ भला लेते क्यो इतना,नफरत को फ़ैलाने में।

अपने घर के ही कोने में, खुद ही आग लगाने में।।

कितना सुन्दर,कितना बिशालघर,थातेरा इस दुनियामें।

उतना सुन्दर इतिहास भारतका,जोर नहीं था दुनियांमें।

फिरभी जानें क्यों तु फंस गये,गैरों के कुटिलछलावो मे

विकृत मस्तिष्क जो खुदहै बहके,उनके ही बहकावे में।

रख जगा चेतना अपनी हरदम,पड़ना मत तूं झांसे में।

हरगिज कभी नहीं फंसना तुम,उनके फेंके पांसे में।।

बहुत लोभ,लालच की बातें, कर तुमको भटकायेगे ।

सुख शांति का जीवन तेरा, उसमें आग लगायेंगे।।

सम्प्रदाय और धर्म-अधर्म की,बात सामने लायेगें ।

जो स्वयं धर्म को समझ नपाते,पर औरोंको समझायेगें।

है मकसद उनका सिर्फ आपको,सत्पथ से भटकाना।

चल रही जिंदगी अमन-चैन से, उसमें आग लगाना।।

मजहब उनका एक सिर्फ, दंगों को फैला देना ।

जलते कटते देख सबों को उसमें लुत्फ उठा लेना।।

ये बिके लोग है होते ,करवाते हैं हत्यायें चोरी ।

मरे कटे चाहे जो कोई, है करनी उनको गिनती पूरी ।।

अगर चाहते जीना सुख से,मानवता का पाठ पढ़ो ।

सुख-शांति, समृद्धि हो ,ऐसा ही इक इतिहास गढ़ो।।

अपने पूर्वज गये दिखला जो,सुख,शान्ति का मार्ग हमें।

उनका ही अनुकरण करें, कुछ और जरूरत नहीं हमें।।