ऐ पिंजरे का पक्षी.

ऐ पिंजरे का प्यारा पक्षी ,मत सोंच अकेला कैद न तुम हो।

जिस मानव ने तुझे कैद किया, उससे तो काफी बेहतर हो।।

पिजरे में तो तुम दोनों ही, चाहे पिंजरा जैसा भी हो ।

हो दोनो तो एक जैसा ही, छोट बड़ा का भेद भले हो ।।

उड़ने वाले पक्षी को तो, धोखा देकर कैद किये हो ।

नहीं बिगाड़ा था कुछ तेरा , जबरन उसको बंद किये हो।।

छीनी है उनकी आजादी, तुमने कितना जुर्म किये हो ।

रे मूढ़ नही क्यों तुम सोंचा , यह कैसा कूकर्म किये हो।।

महज एक कैदी हो तुम भी , पर नहीं दर्द को समझ रहे हो।

सब गयी कहाँ संवेदना , एक पक्षी से भी गिरे हुए हो ।।

मोह ,माया ,ममता का जाल, में ऐसा तूँ फँसे हुए हो ।

कैद न जाने कब के हो गये ,नासमझी में पडे हुए हो ।।

खुद को ज्ञानी भी कहते हो ,अज्ञानी सा कर्म किये हो।

हो फँसे हुए भवजाल में , नहीं इसे पर देख रहे हो ।।

अंध मुरख सच ही है मानव , करते क्यों इन्कार इसे हो।

एक कैदी दूसरे कैदी पर, ढाते कितने जुर्म रहे हो ।।

क्यों विवेक ले कर रखा है , लेते इससे काम नहीं हो ।

कितने पावन आये थे बन, क्यों उसे अपावन किये हुएहो।।

माना पिंजरा बडा है तेरा ,पर उड़ ही पाते कितना हो?

उड़ने की क्षमता है तुममें , पर अपनों में सिमट गयेहो ।।

आ जा पिंजरा तोड़ निकल जा , क्यों क्षमता को भूल रहेहो?

मानव हो जीवों में उत्तम , क्यों पिंजरे में सिमट रहे हो ??

कल्याण करो हर जीवों का, मानव ही उसमें ना क्यो हो?

अवगत तो करवा दो उनको, जितनी उनमें शक्ति निहित हो।।

एक उत्तर दें

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  बदले )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  बदले )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  बदले )

Connecting to %s