प्रकृति तुझे शुक्रिया.

ऐ प्रकृति तुझे शुक्रिया, तुमनें किया एहसान हमपर।
बिन तेरे कोई कल्पना ही,जिन्दगी का ब्यर्थ मही पर।।
.
तूँने दिया है क्या नहीं, तूँने दिया तो चीज हर ।
भेजा जमीं पर है हमें ,अति हर जरूरत पूर्ण कर ।।

पेय जल तूँने दिया है , झील नदियाँ भेज कर ।
जल तुम्ही उसमें भराया , बादलों को भेज कर ।।

भेजा पवन मलयागिरी से ,सुरभि वहाँ से डाल कर।
कली-कली हर पेड का ,फूल बन जाते विहँस कर।।

पेड़ पौधे ,पत्तियों का , आता पवन स्पर्श कर ।
स्वस्थ्य रहते लोग उसको ,अपने श्वसन से ग्रहण कर।।

करते शजर उपकार हमपर,इनके सिवा कुछऔर देकर।
फल-फूल दे भोजन करा,स्वादिष्ट रसीले रस पिलाकर।।

गर्व हम क्यों ना करें, इनके किये उपकार पर ।
इतना तो हम सब झट करें , काटना पावन्द कर ।।

एहसान सिर्फ उन पर न होगा, होगा तो अपनें आपपर।
शजर रक्षा से अधिक, रक्षा है अपने आप पर ।।

फायदा आयें उठायें , एक पथ से दो काज कर ।
अपना भी होगा फायदा ,औरों को थोडा लाभ देकर।।

खायें कसम हम आज सबमिल,ना जुर्महो अब पेड पर।
रक्षा करें हमलोग मिलकर ,इनकी तबाही रोक कर ।।

गंदा नहीं अब देंगे होने ,नदियों को गंदगी डाल कर ।
स्वच्छ पावन फिर बनायें ,जल को सुधा अब मानकर।।

काम चाहे कुछ करें, पर ध्यान रख पर्यावरण पर ।
ब्ववधान तो हरगिज न कर ,प्रकृति के काम पर ।।

इस छोटी सी दुनियाँ में.

इस छोटी सी दुनियाँ में,छोटे-बड़े हर लोग ।
रहते सभी हैं इसमें , हों जितनें सारे लोग ।।

जीव ही तो जीवों का ,करते रहे हैं भोज ।
जाती है कितनी जिन्दगी, इसी में रोज-रोज।।

ऐ प्रकृति, तेरी करिश्मा,कहाँ जानता लोग।
क्या रची रचना है तूँने, अनभिज्ञ सारे लोग ।।

संरचना सारी तुम्हारी, न जानता कोई लोग ।
तुम चाहते हो जैसा , हैं नाचते हर लोग ।।

कठपुतलियों सी तुम नचाते,लिये हाथ में डोर।
कहीं बैठकर तुम्हीँ घुमाते,नाचा करते हर लोग।।

डोर पकड़ कर तुम्हीं खींचते,नाचते बस लोग।
कर्म तुम्हारा श्रेय मुझे पर, देते हैं सब लोग ।।

अच्छा हो या हो बुरा,पर यही समझते लोग ।
करते निर्देशन अंदर से तुम, मुझे देखते लोग।।

तेरी मर्जी बिन,ब्यर्थ सदा हूँ,जानत है सब लोग।
हो मर्जी तेरी दे सकते , तत्तक्षण चौरासी भोग।।

सामर्थ्य तुम्हीं हो,तेरे बल से, कुछ भी करते लोग।
ऐ प्रकृति तुझे शक्तिमान, समझते हैं हर लोग ।।

स्रोत शक्ति की तुम ही केवल,सचर-अचर हर लोग।
‘प्रकृति’तेरा नाम न केवल,कुछ कहते औरभी लोग।।

तुम ही संचालक दुनियाँ के,निर्माता भी बिध्वंसक भी।
जब चाहो निर्माता बनती, चाहो बिध्वंस कराती भी।।

उलझा हुआ इन्सान होता है.

मानव को समझ पाना नहीं, आसान होता है।
जीवों में अति उलझा हुआ , इन्सान होता है।।

नीयत कब बदल जाये किसी का क्या ठिकाना है।
दिल मे क्या छिपा रखा ,अति मुश्किल बताना है।।

इनका क्या भरोसा ,कुछ पलों में बदल भी जाता।
क्या काम करना था उसे ,पर क्या करा देता ।।

काम ,क्रोध ,मद, लोभ का,यह तो खजाना है ।
संयम खो दिया जिसनें , उसे तो डूब जाना है ।।

जो बस मे कर इसे लेता ,बडा ही महान बन जाता।
इन्सान से उठ कर वही , भगवान कहलाता ।।

फर्क बस आत्मा-परमात्मा का,मिट तभी जाता ।
जहाँ भी देखता उसको नजर , परमात्मा आता ।।

गुण सारे भरे इन्सान में , बस ढ़ूँढ़ लेना है ।
चयन है आपको करना , जो चाहें चून लेना है ।।

जितना रास्ता होता , सब के सब खुला होता ।
चयन बस आप का होता ,गमन भी आप का होता ।।

विवेक से काम जो लेता, वही आगे निकल पाता ।
गणतब्य भी हासिल उसी को , हो कभी पाता ।।

भरा हो हौसला जिनमें ,रहे ईमान भी जिसमें ।
दिल का साफ होता वह ,प्रपंच रहता नहीं उसमें।।

निष्ठ कर्तब्य में होना ही , मानव धर्म होता है ।
विरग जो भी हुए इससे , अधर्म होता होता है।।

विवेक है जो आप में ,बस काम उससे लीजिये।
फैसला जो वह करे , आप उसको कीजिए ।।

जनता देखती पर चुप रहा करती.

रुधिर तो खौलता रहता ,मुख से कुछ नहीं कहता ।
सुनाना चाहता भी तब ,नहीं कोई सुना करता।।

बारूद का गोला , कभी जब फूट पड़ता है ।
धधकती अग्नि बन शोले ,कवच को तोड़ देता है।।

बैलेट जब निकलते हैं , दिग्गज डोल हैं जाते।
कुर्सी घिसक उनकी, जमीं पर है नजर आते ।।

अचानक आसमा्ँ से गिर,जमीं पर आ तभी जते।
उनका ताज तत्तक्षण ही सर से उतर जाते ।।

आम सा एक नागरिक, बन तभी जाते ।
मुफ्त मे ऐश करते थे , वे सब कुछ चले जाते।।

नशा जब तख्त का उनका ,टूटकर दूर हो जाता ।
कुछ चाल मस्तिष्क फिर नया,कुछ ढ़ूँढ़ है लेता ।।

मकसद सिर्फ है उनका ,गद्दी को पकड़ रखना ।
जनता भाँड़ में जाये ,मतलब क्यों भला रखना ।।

अगला फिर समय आये ,शगूफा फिर निकालेगें ।
चतुर होते बडे खुद ये ,नया फिर कुछ निकालेगें ।।

पता है खूब इनको ,कब किसे कैसे फँसा लेना ।
दवा कब कौन सी दे कर ,मर्ज को है भगा देना ।।

फँसाने में लगे रहते, नया कोई जाल फैलाते ।
सभी रुठे हुओं को ,प्यार से उसमें फँसा लेते ।।

मीठी बात में उनकी ,झलकता प्यार सा होता ।
सब तो जानकर भी ,जाल में उनका ही फंस जाता।।

इसी तरकीब से हरदम, उनका काम चल जाता ।
बना कर मूढ़ जनता को ,सफल अभियान हो जाता।।

न जाने क्या सुना देते.

न जाने लोग दुनियाँ में,क्या क्या सुना देते ।
पते की बात अपनी भी ,कहकर बता देते ।।

यह दुनियाँ अनोखी है, अनोखे लोग हैं इसमें ।
घुमा कर बात को अपनी,जो चाहे कह सुना देते।।

कला है लोग की अपनी, माहिर जो हुआ करते।
खोटी चीज को पैकिंग लगा, सुन्दर बना देते ।।

काफी पुरानी जो कहानी, भी कभी होगें सुने ।
नये अंदाज में कहकर ,तहलका ही मचा देतै ।।

दवा के नाम पर भी लोग ,क्या से क्या किया करते।
सत्तू कैप्सुल में भर , दवा का नाम दे देते ।।

संतुष्टी पर नहीं उनको ,इतने से हुआ करती ।
कमीशन डाक्टर को दे ,नुस्खे में लिखा देते ।।

दूध में पानी मिला ,जो बेंच देते थे कभी ।
मिला अनिष्ठ चीजों से ,दूध ही अब बना देते।।

मिला करते बजारों में ,मिष्ठान मेवा जो कहें ।
गायों-भैस का मावा भला उसमें कहाँ होते।।

अभी थै आदमी ही आदमी ,पैदा किया करते ।
जमाना आ रहा अब ,ट्यूब ही बच्चा दिया करते।।

जमाना आ गया विज्ञान का,बदलता जा रहा सब कुछ।
बदल कर आदमी अब क्या करेगा,कह नहीं सकते??

रहने को सभी मजबूर हैं , माहौल में ऐसा ।
अब तो चाह कर भी आप उसे,बदल नहीं पाते।।

लतीफे कुछ सुना कर आज ,शायर बन अगर जाते।
सिवा कुछ मसखरे के ,अन्य वे कुछ कर नहीं पाते ।।

सभी नाचते ,समय नचाता

समय कभी भी नहीं किसी का,इन्तजार है करता ।
क्या राजा क्या रंक सबों पर ,दृष्टि एक ही रखता।।

प्रकृति समदर्शी होती ,भेदभाव तो तनिक न रखती।
नजरों में उनकी सारी जगती,सदाही एक दिखा करती।।

नाना प्रकार के जीव जन्तु ,पौधों पेडों के भी प्रकार।
सचर अचर हों जितनें सारे,सबसे रहता है इनको प्यार।।

जितनी भी हों चीजें सारी ,सबका निर्माता प्रकृति ।
प्यार सबों को यह करती,बिन भेद न कोई विकृति।।

कहीं प्यार से फूल खिला ,रंग सुगंध क्या भर देती।
रंगीन तितलियाँ,गुँजन भँवरों का,उसमें मस्ती ला देती।।

कुछ अन्य मधुप भी मंडराते, अठखेली फूलों से करते।
मधु का रसपान तो करते ही निषेचन भी उनका करते।।

क्या दृश्य गजब का आताहै,मघुमास अजबका ढ़ाता है।
भरता नवयौवन जीवों में,हर कण ही तब मुस्काता है।।

पर यह भी सदा नहीं रहता,समय भी मारन कम देता।
होती विलीन सब सुन्दरता,शुष्क धरा का वय होता ।।ल

फिर भी समय नहीं रुकता,हरक्षण,प्रतिपल बढ़ता जाता।
निरंतर ही अपनी गतिसे,तय मग अपना करता जाता ।।

यह सदा देखता रहता सबकुछ,कुछनहीं बोलता वह पर।
ध्यान सभीपर वह रखता ,बस मूकदर्शक एक बनकर।।

पर नहीं छोड़ता कभी किसीको,मुखदेखी कुछन करता।
सब के कर्मों का सही फैसला,निर्भीकता से कर देता।।

सबके सब झुकते इसके आगे,चाहे बडाहो याहो छोटा।
सभी नाचता,यही नचाता, आगे उनके बन कर छोटा।।

शान्ति के हम प्रवल पुजारी.

रहा शान्ति के प्रवल पुजारी, भारत मेरा देश ।

देते आये हम्हीं सदा से , शान्ति का उपदेश ।।

जीवन जीनें का सही तरीका ,लोगों को समझाया ।

कुछ देश पड़ोसी के भी मन को,प्रभावित कर पाया।।

‘जियो और जीने दो का ‘ , मंत्र सदा बतलाया ।

‘घृणा पाप का मूल है ‘, लोगों को समझाया ।।

बैर नहीं करना सिखलाया , शान्ति से जीना बतलाया।

काफी विकसित थे ज्ञान क्षेत्र मेंं ,अन्य देश को भी दिखलाया।।

शक्ति सारी निहित थी हममे, सभी ज्ञान में थे प्रवीण।

गूढ़ लोग को थे समझाते , युद्ध न कुछ देता निदान ।।

शक्तिशाली की बात ,लोग को प्रभावित करती है ।

दुर्बल चाहे लाख ज्ञान दे, असर न कर पाती है ।।

‘भय बिन प्रीत नहीं होती ,’ लगता अकाट्य कथन है ।

सज्जन की बात अलग कर दें ,दुर्जन पर सत्य कथन है।।

अपनी अर्जित शक्ति की भी , प्रदर्शन करना पडता ।

‘नष्ट तुझे भी कर सकता ‘ का, भय भी दिखलाना पडता है।।

दुष्टों की उसकी भाषा में ही , समझाना पड़ता है ।

अगर जरूरत पड़ी छड़ी को , चमकाना पड़ता है।।

यह बात नहीं है कोई नयी , है तो यह बहुत पुरानी ।

करते आये लोग युगों से , बन कर रह गयी कहानी।।

हर बातों में झगड़ा डालो ,कुछ हासिल हो जायेगा ।

नहीं चाहते लोग झगड़ना , कुछ न कुछ मिल जायेगा।।

अगर अकड़ कर हम भी हो गये , लड़ने को तैयार ।

भाग खड़ा हो जायेगा फिर , अपना पैर कबाड़ ।।

प्रायः पाक यही काम तो , अक्सर करता है जाता ।

अगर अकड़ कर देते टक्कर, भाग खडा वह हो जाता।।

कहाँ गयी वह गौरैया?

कहाँँ गयी तूँ गौरैया , कहाँँ गयी ओ गौरैया ………

फुदक फुदक कर आँगन में तूँ, आज न दौड़ लगाती है।

घर के वातायन के ऊपर ,अब बैठी नजर न आती है ।।

तूँ कितना प्यार किया करती थी, जिधर-तिधर फुदकी करती थी।

घुली-मिली परिवार का एक,अभिन्न सदस्य बनकर रहती थी।।

कभी बच्चों के संग में जा , रैग रैग दानें चुँगती थी ।

कभी बाल कंधों पर उनके ,बैठ बैठ खेला करती थी।।

करती चूँ-चूँ अपने झुँडो में ,आज नहीं क्यों दिखती है?

चली कहाँ गयी हमें छोड़ , क्यो नहीं फुदकती रहती है??

क्या परेशान किया कोई , बिदक क्यो भाग गयी हमसे ?

कुछ खास बिगाड़ा है हमनें , क्या इसीलिए रूठी हमसे??

तुझे लुप्त होते जाना है , यह काफी चिंता की बात ।

यह साधारण सी बात नहीं, कारण तो करना होगा ज्ञात।।

जरा ध्यान दें बुद्धिजीवी ,थोडा़ करें मनन इसको ।

लुप्त न होवे ,इसे बचा लो , संरक्षण दे दो इसको ।।

ऐ गौरैया, छोटी चिड़ियाँ , हो तुम प्यारी हमसब के ।

साथ निभाती आयी हरदम , न जाने तुम कब हम से।।

बनता है कर्तव्य हमारा, मदद तुम्हें करनें का ।

तेरी आफत ढ़्ँँ ढ़ -ढ़ूँढ़ , तुम्हें संरक्षण देनें का ।।

सूर्य बड़े हो सबसे

ऐ सूर्य बड़े हो तुम माना, तुममें कितना प्रकाश भरा।

तुम से रौशन सारी दुनियाँँ,लगता ना तुममें दर्प जरा ।।

तुमसे ही चंदा हो रौशन, सुन्दर बन कर इठलाता ।

वैसा ही मुखडा पाने को ,प्रेमी-प्रेमिका ललचाता।।

कितनों ने किये बखान तुम्हारे, सुन्दरता का भर दम ।

पर नहीं पूर्ण वह कर पाया , सदा रहा ही वह कम ।।

प्रयास किये कितने सारे , फिर भी पूर्ण नहीं होता।

बचे नजर आने लगते हैं , नजर पीछे जब भी करता ।।

तुम हो तो दुनियाँ भी सारी , बिन तेरे कुछ है क्या ?

केन्द्र-बिन्दू भी तुम हो उसका , ग्रह नक्षत्र बिन तुम क्या??

सौरमंडल अपना जो तेरा , तुम ही हो उसके स्वामी । सब के सब संचालित तुम से , बाकी तेरे अनुगामी ।।

तुम ही सब के जीवनदाता , प्रत्यक्ष सदा दिखते हो ।

तुम ही सब के संचालक , प्रत्यक्ष नजर आते हो ।।

बिना तुम्हारे जीवन का , ना परिकल्पना हो सकता ।

सचर -अचर को बिन तेरे , ना जीवन रक्षण हो सकता ।।

पूज्य मानते लोग तुझे , यह सत्य नजर है आता ।

देव मानते हो गर उनको , शंका तनिक न होता ।।

तुम ही करते हो जन -जन में , जीवन का संचार ।

तुम से आता रहता जग में , जीवन का नया बहार।।

नमन लोग करते हैं तुमको , जिसके तुम सच्चे अधिकारी।

धन्यवाद के पात्र बडे़ जो , पूज्य तुझे समझा संसारी ।।