नयनन हों मानो मधुप्याली,चंचल चितवन आली-आली।
तूँ जहाँ रहे मधुमास वहीं ,कोकिलकंठी मधुरस वाली।।
हर अदानिराली है तेरी, दर्शक को झट बिंधनेवाली ।
जो देख लिया मदहोश हुआ,तेरै नैना हैं जादूवाली।।
तेरा कनक रंग का गौड़ बदन आभाषित करने वाली।
तम तुझे देखकर छिपजाये,जुल्फें नागिन मणियोंवाली।।
जुल्फें सावन की काली-घटा,दामिनियाँ संग चलने वाली।
घटाटोप रातों को भी, जब चाहो शुभ्र करने वाली।।
तुम आयी कहाँसे पता नहीं,नहीं धरती की रहने वाली।
आई हो क्या स्वर्ग लोक से,धरा तरण करने वाली ।।
धरतीवासी स्वागत करता,,सुर को आकर्षित करनेवाली।
ऐ देवलोक की अप्सरा, गौडा़ग कमल नयनों वाली।।
तुम नाच नचा दी दुनियाँ में,दुनियाँ तेरी ही दीवानी।
जलनें को पतंगे पहुँच गये खुद,ढ़ूंढ़ रहे अपनी पाली।।
अपनें हाथों से गढ़ा खुदा,खुद अपनी सभी कला डाली।
रचा तुझे है बडे प्रेम से,हरकण पर खुद नजरें डाली।।
तुमसा आकर्षक कोई नहीं, जो.तुलना में आनेवाली।
खुदा बनाया तुझे अनोखी, ऐ मनमोहक मतवाली ।।
जो तुझे देखता,ठग जाता,नजरों में वो बसनेवाली ।
खो देता सुध-बुध अपना, डाका दिल पर देनेवाली।।
नयनन हों मानों मधुप्याली,चंचल चितवन आली आली।
तूँ रहे जहाँ मधुमास वहीं, कोकिल-कंठी मधुरस वाली।।