दीवानगी

दीवानगी की हद तो, बढ़ती ही चली जाती ।
होती अंत क्या इसकी ,या यूँ ही बढ़ी जाती ।।

दीवानगी की कुछ , दिशायें बदल सकती ।
सोंचने का ढंग अपनी, अलग हो सकती ।।

अनन्त चाहें ,लोग का , इच्छायें अनन्त होती ।
अनन्त पथ का राही ,गणतब्य अलग भी होती।।

राहें ,लम्बी हो किसी का ,दिशायें अलग होती ।
गणतब्य भी हरलोग का ,बिलकुल अलग होती ।।

जायें जहां मर्जी तेरी,अपनें मन का खुद स्वामी।
पर बात सबमें एक होती,होते पथ का अनुगामी।।

जो होते राही ,बस राही, चाहे जो हो पथ उनका।
गणतब्य अलग हो सकता, अपना अपना सबका ।।

कौन जाने ढूँढ़ कब ले,स्वयं ही गणतब्य अपना ।
ले कामयाबी पाये कब ,जिन्दगी में कौन अपना ।।

या भटकता राह में , भर जिन्दगी रह जायेगा ।
या खोज कर उनको वे अपनें, गले से लगायेगा।।

दीवानगी उससे बडा़ भी , और क्या कहलायेगा ।
हो कर अलग सब लोग से,पागल बना रह जायेगा।।

डूब चुका है आदमी , आकण्ठ भव के जाल में ।
निकलना नहीं आसान लगता,ऐसा फँसा है जाल में।।

ब्यकुल सभी खुद हो रहे , डूब जानें के लिये ।
डूब कर भौतिकता में , स्वयं मरनें के लियै ।।

दीवानगी इससें अधिक , और क्या कहलायेगी ?
आत्महत्या के बराबर, बात यह रह जायेगी ।।

मुक्तक

जले जो दूध से होते ,छाछ भी फूँक कर पीते।

कदम जो देख कर रखते ,कभी औंधे नहीं गिरते।।

सफल जो चाहते होना, बरतते सावधानी वे।

सलूक पर अपने अडिग , हरदम रहा करते ।।

(02)
मुकद्दर जो लिखा करते ,उनसे सब डरा करते ।।

न शायद जो डरा करते ,उन्हें डरवा दिये जाते ।

खुदा गर चाहते अपनें , बनायों को डरा रखना।

सर्वोत्तम जीव मानव को.,फिर क्यों कहा करते??

(03)

मानव तो बनाया है ,बुद्धि डाल कर तुमनें ।

विवेक का संचार भी, उसमें किया तुमनें ।।

तेरी ईच्छा बिना कोई नहीं,पत्ता खड़क सकता।

तो निरीह को कैसे डूबोया , पाप में तुमनें ।।

(04)

जरूरत से अधिक भी सादगी,अच्छी नहीं होती।

खलों से दोस्ती करनी ,कभी अच्छी ऩहीं होती ।।

सब तो देखते सब को , अपनी नजरिये से ।

हीरे को को परखनें की नजर,सब को नहीं होती।।

(05)

बहुत कम लोग होते हैं, शराफत जो समझ पाते।

अधिकतर सादगी का अर्थ ,मुर्खो से लगा लेते ।।

तरजीह भी सब लोग से , होता कहाँ हजम ?

उन्हे तरजीह जो देते, उसे मूरख समझ लेते ।।

(06)

समझना और समझाना ,ये दोनों काम मानव का ।

यही एक फर्क है पडता,अन्य जीवों से मानव का।।

इनके ज्ञान से उपर नहीं ,कोई चीज दूनियाँ की ।

समझ सकता अगर सबकुछ,तो वो है ज्ञान मानव का।।

सत्पथ पर चलता जा.

जो जलता,जलता ही रहता,दुनियाँ बढती है जाती ।
नहीं फिक्र करती है किसीका,निज पथपर चलती जाती।

भरा हौसला होता जिनमें, बढ़ता अविरल है जाता।
बाधायें तो आती रहती,बेखौफ चला है ही जाता।।

बाधायें अवरोधक बन कर,जीवन में हर का ही आता।
शौर्य देख बढऩे वाले का,पथछोड अलग है हो. जाता।।

कर पाता नहीं विरोध उसे,जयकार उसी का है करता।
जानेवाला बडे शान से, ताने सीना बढ़ जाता ।।

लोग डराते ही उनको , जो उनसे है डर जाता।
भयभीत न हो जो डटजाते,तोखुद ही भागखडा होता।।

सत्पथ पर जो चलना सीखा,नहीं किसी से है डरता।
निर्भीकता से बढता जाता,नहीं किसी का भय खाता ।।

सच्चा बीर वही है होता,जो चले राह सच्चाई का ।
अंतिम जीत उसी की होती,जो करता कार्य भलाई का।।

सचमुच बीर जो है होता,दंभ नहीं वह है भरता ।
अहित न करता औरों का,ना गलतमार्ग पर है चलता।।

अनुशासित पथगामी होता,कभी न इससे है डिगता ।
चलता और चलाता इसपर,कभीनहीं यह राह भटकता।।

भटक गया जो राहों से,गणतब्य नहीं वह पा सकता।
जाना उन्हें कहाँ रहता ,पर जानें कहीं पहुँच जाता।।

गणतब्य नहीं पाता अपना ,इरादा जो पक्का रखता।
धुन एक सिर्फ उनका रहता,कुछऔर नहीं सोंचा करता।।

कौन देख क्या बोल रहा,नहीं फिक्र वह है करता ।
सुन लेता उनकी बातों को,अमल नहीं पर है करता ।।

जलनेवाले जला करेंगे, वह अपना काम किया करता ।
ध्यान नहीं जो देता उनपर,अपना गणतब्य वही पाता ।।

मानव.

प्रकृति, गर खुदा बोलूँ तुझे, क्या फर्क पडता है?
तुझे ईश्वर कहेँ,भगवन,ईसा, क्या फर्क पडता है??

प्रकृति की देन है दुनियाँ,उन्हीं के सचर अचर सारे।
निर्जीव, सजीव, या यों कहें, ब्रह्मांड भी सारे ।।

कुदरत की करिश्मा लोग सब, तो देखते आँखों ।
जरूरत ही उन्हें क्या पूछने की,जो दिख रहा आँखों।।

बड़े ही धूर्तता से लोग कुछ, साजिश रचा करते।
मानव जाति को तोडा, अनेकों खण्ड कर डाला।।

प्रकृति देखती सब को, सिर्फ मानव स्वरूप मे ।
समझती ज्ञान से परिपूर्ण ही , प्रत्येक रूप मेंं ।।

प्रकृति ही रची दुनियाँ ,यही सब कुछ बनाई है ।
हर चीज दुनियाँ की, बडे ढ़ब से बनाई है ।।

जगत मे पेड़ पौधे ,जीव जन्तु सब बनाई है ।
विविध प्रकार के सब जानवर,उसने बनाई है ।।

उसी सब जानवर में एक ,मानव भी बना डाली।
पर हर जीव से ज्यादा ,इसी में ज्ञान दे डाली ।।

इसी सब ज्ञान के कारण , मानव श्रेष्ठ कहलाता।
अपनें से बहुत बलवान को भी,बस में कर लेता।।

पर कुछ विकृति उनके,मस्तिष्क मे समाहृत हो गये।
मानव ही मानव जीव का ,शोषक प्रवल फिर हो गये।।

फलस्वरूप मानव टूट कर ,विभक्त टुकड़ों में हुए।
बासट सौ लगभग जातियाँँ,उसी से निर्मित हो गये।।

मिलनें न पायें फिर कभी,साजिश भी कुछ ऐसा रचा।
उससे प्रभावित सब हुए, कोई अछूता न बचा ।।

रोग जबतक लोग से , निकल नहीं यह पाएगा।
विकास में बाधक बना यह , सर्वदा रह जायेगा ।।

रे मानव सोंच तो इतना, तूँनें क्या ये कर डाला ।
प्रकृति से ज्ञान पा इतना,कितनी भूल कर डाला ।।

कोई कैसे बता सकता?

प्रकृति क्या गढ़ी कितनी ,कोई कैसे बता सकता ।
उसको छोड़ कर कोई दूसरा,कह भी नहीं सकता।।

सीमा है बडी कितनी, कोई भी कह नहीं सकता।
कितने जीव-जन्तु हैं भरे,नहीं कोई बता सकता ।।

अनंन्त कह कर लोग , अपना पिंड छुडा लेते ।
वे जानते खुद ही नहीं , पर कुछ बता देते ।।

असंख्य जीवों का कहें , भरमार है दुनियाँ ।
असंख्य पौधों के लियै , बहार है दुनियाँ ।।

झरने झर रहे झर-झर ,,घनें जंगल पहाड़ों सै।
कल-कल बह रही नदियाँ, गुजर अपने दरारों से।।

मधुर संगीत सी ध्वनि आ रही,है इन बहारों से।
हवायें भर रही मस्ती कभी, जल की फुहारों से।।

विचरन कर रहे सब वन्यप्राणी,मस्ती के आलम से।
पक्षीगण कर रहे कलरव,किसी झुड़मुट की ओटों से।।

दिखता ही गजब है नजारा,प्रकृति की विधाओं से।
सभी हैं मस्त अपनें धुन मे विस्मृत हो आपदाओं से।।

प्रकृति जो बनाई तूँ, नहीं क्या क्या गढ़ी तुमने ।
परस्पर एक दूजे का , पूरक किया तुमने ।।

तूँने जो किया हमलोग को,अभी समझा नहीं हमने।
तुमनें क्या दिया हमलोग को , देखा नहीं हमने ।

क्या मर्म है उसका , हम क्या भला जानें ?
जितना तुम सिखाया है ,बस केवल वही जानें ।।

तुम्हें हम दाद देते हैं, जितना है दिया तुमनें ।
भले के ही लिए जो कुछ, कर दिया तुमनें ।।

निरंतर जा रहे करते, मेरे ही लिये तुमनें ।
चुकेगा क्या तेरा ये ऋण,जो कुछ लिया तुमने।।

हर चीजें बदल जाती.

समय के साथ दुनियाँ की,हर चीजें बदल जाती ।
अछूता कुछ नहीं बचता, सब कुछ बदल जाती।।

कभी थे नयन का तारा, कभी काँटा वही बन गये।
अघाती थी न आँखें देखजिनको,अब किरकिरी बनगये।।

मिलनबिन चैन न मिलता जिन्हें था,अब नजरें चुराते हैं।
सदा जो संग थे चलते कभी, नजर से दूर रहते हैं ।।

सुकून मिलता था जिन्हें, गलबाहियों मे भर सदा ।
वही मुँह फेर कर बैठे , बने अनजान लगते हैं ।।

जिनको गुलबदन कहना भी ,लगता था कभी ओछा।
वही सूखे हुए पत्तों का , छोटा ढ़ेर लगते हैं ।।

नजर भर देख लेने को,तरशती थी कभी आँखे अनेकों।
वही आती कभी जब सामने,सब आँखें मूँद लेते हैं ।।

यह तो समय का है फेर,अन्यथा कुछ नहीं ज्यादा।
अकड तो आज भी सब में,नही क्यों समझ पाते हैं।।

बदल गयी सोंच लोगों की,भौतिकता हो गयी भारी ।
दौलत के पड़े पीछे , अकल सब की गई मारी ।।

नैतिकता रो रही होगी, कहीं बैठी अकेली ही ।
नहीं कोई,सान्तवना जो दे,न संग में कोई सहेली भी।।

कभी कोई युग-पुरुष होगा ,नैतिकता ला वही सकता।
ह्रास हुई मानसिकता को, फिर से उठा सकता ।।

हद से जब गुजर जाता, तो ऐसे लोग आते हैं ।
ब्यभिचार ,अत्याचार को , भिड़ कर भगाते हैं ।।

समय अब आ चुका नजदीक, फरिश्ता आयेगा कोई।
ब्यभिचार रूपी तम से लड़,, भगायेगा कोई ।।

रहो तैयार स्वागत के लिए , आ ही चुका है अब ।
उभर कर निकल आयेगा यहीं,वह पहुँच चुका है कब।।

पल जिन्दगी का,क्यों लुटा देते

अनमोल पल हम जिन्दगी का, क्यों लुटा देते?
समय बहुमूल्य है कितना,सबक हम क्यों नहीं लेते??

कभी इस रत्न को ,क्यों ब्यर्थ में बर्बाद कर देते।
हम बेवजह और बेतुकी, कुछ काम कर देते ।।

पथ से उतर बे-पथ ,बहक , हम चाल चल देते ।
क्यों बेवजह गरिमा को अपनी, स्वयं खो देते ।।

स्वयं की बर्बादियों को,तमाशायी बन क्यों देखते ?
रोकना तो दूर उसमें , आनन्द ही हम लूटते ।।

समय का मूल्य का पहचान ,जानें क्यों नहीं करते?
निकल कर दूर हो जाता तो,बैठे हाथ क्यो मलते ??

समय जो बीत जाता है, लौट वापस नहीं आता ।
जहाँ जो है ,वहीं पर छोड कर,आगे निकल जाता।

कर ले लाख कोशिश कोई,न इसको रोक है पाता।
कोई बाँधना चाहे अगर , पर बाँध न पाता ।।

समय जो ब्यर्थ खो देते, नहीं उपभोग हैं करते ।
बाद मे हाथ मलने के सिवा ,उनसे कुछ नहीं होते ।।

महान लोगों का जरा , इतिहास तो पढ़ लें ।
समय का मूल्य को समझा उन्होंने, गौर तो कर लें।।

नहीं जो ब्यर्थ खोते है समय,कुछ कर दिखाते हैं ।
मानव जिन्दगी पाने का मकसद, वे समझते हैं ।।

बचा जो है समय अब भी , उसे सत्कर्म में डालें।
मनुज होने का अपना फर्ज ,दुनियाँ को चुका डालें।।

जगत से जो लिया कुछ कर्ज,तो उसको चुका डालें।
अगर कुछ दे के जा सकते ,तो निश्चित ही दे डालें।।

रिश्ते निभाना कठिन होता .

रिश्ते जोड़ना आसान ,निभाना पर कठिन होता ।
पौधे रोप तो देते , पर रक्षण कठिन होता ।।

रिश्ता जोड़नेवाला , तो रिश्ता जोड देता है ।
निभाना जिम्मेदारी को , परस्पर काम होता है ।।

बहुत नाजुक हुआ करता, बहुत निर्मल ये होता है।
इसे सम्हालना आसान नहीं, संवेदनशील होता है ।।

ऐसा सब नहीं होता, कुछ मजवूत होता है ।
इसे चाहे अगर कोई तोड़ना,,,तो टुट न पाता है ।।

अगर तुफान भी शक का, कभी बेजोर आता है।
अपनी पूरी ताकत भी लगाकर, हार जाता है ।।

जडें मजबूत इतना, हारना तुफान को पडता।
अपनी शक्ति का गुमान ,उनको छोड़ना पडता ।।

ताकतवर हुआ करते ,जो रखते प्रेम आपस में ।
कमजोर से बलवान बनते ,मिलकर वे के आपस में।।

मुश्किल तोड़ना फिर तो ,दुश्मन हार जाता है ।
असक जिसको समझते अब ,लोहा मान जाता है।।

यों तो खून का रिश्ता , बडा मजवूत होता है ।
बन्थन है बडा तगडा , पर यह अंथ होता है ।।

अच्छा बुरा का ज्ञान तो , इनको नहीं होता ।
नजर आता नहीं इसको ,अंध बिश्वास है होता ।।

पर विचार का रिश्ता, बडा मजबूत है होता ।
आँखें खोल कर रखता , अंधा नहीं होता ।।

दोनों देखता है ,सोंचता , बिचार है करता ।
गलत बढ़ते कदम को थाम ,सही सुझाव है देता।।

ये रिश्ता टूटता जल्दी नहीं, मजबूत है होता ।
सच्चाई और सन्मार्ग का , ये पथिक है होता।।

पर बोल कर भी क्या?

अपनी ब्यथा बोलूँ किसे ,पर बोल कर भी क्या ?
दर्द-ए^दिल सुनाकर क्याकरूँ,सुनना चाहता कोई क्या??

रखना इसे दिल में छिपा,मुश्किल नहीं है क्या ?
ब्यथा को बोल कर सरेआम करना,है उचित भी क्या??

व्यथा अपनी छुपाने के लिये,सबलोग हैं कहते ।
ढिंढोरा पीट देना स्वयं भी,अनुचित नहीं है क्या??

कहते लोग,गर हैं बाँटना,तो बाँट लो खुशियाँ ।
खुशियों से लगे सब झूमने,,कहना इसे पर क्या??

सहानुभूति के दो शब्द, क्या अनमोल हैं होते?
कीमत लगा कोई मोल ले, ये हो सकेगा क्या ??

दौलत की तराजू से,नहीं कोई तौल है सकता।
चाह कर भी तौलना, सम्भव इसे है क्या ??

सहानुभूति के दो शब्द की ,कीमत बड़ी होती ।
संसार की हर चीज से, ज्यादा न होती क्या ??

करे प्रयास चाहे लाख ,वापस कर नहीं सकते ।
धन,दौलत सभी दे कर, बराबर कर सकेगें क्या??

कृतज्ञता तो शब्द बस , दस्तूर बन कर रह गया।
असर वक्ताके मनपर और अधिक,होता कभी है क्या??

अपनी ब्यथा को दाब ,औरों को हँसा रखना ।
बड़े बिरले मिलेगें लोग ऐसे ,सच नहीं ये क्या ??

जीवट से भरे ये लोग होते, जो काबिले तारीफ।
उचित सम्मान मिलना चाहिए ,जो मिल रहा है क्या??

बे पर्द कर देता.

जो डूबता गहराई में ,कुछ है वही करता ।
पर्दे जो पडे होते, उसे बेपर्द वह करता ।।

सारी चीज दुनियाँ की, नजर के सामनें होती।
नजर के सामने रह भी,नजर से कुछ नहीं दिखती।।

नजर गर देखती भी है, समझ पर है नहीं पाती।
है क्या बला,मस्तिष्क मे उनकी ,घुस नहीं पाती।।

देता जोर मस्तिष्क पर,उसे झकझोर भी देता ।
नहीं पर बात घुस पाती ,अधूरा ही समझ पाता।।

समझ में आ गयी बातें, तो मस्तिष्क शांत हो जाता।
सभी आई हुई परेशानियों का, अंत हो जाता ।।

जूझने की शक्ति, मानव में हुआ करती ।
अटल बिश्वास होता है, जिज्ञासा भरी होती ।।

रहस्यें गूढ होता पर,लोग कुछ जान है जाता ।
भिड़े जो ढ़ूढने में हों ,उसे पहचान ही जाता।।

मिला जो ज्ञान मानव को, बडा बेजोर है होता ।
चाहे जो दिया हो,शुक्रिया के योग्य है होता ।।

पक्का इरादा भर, बडा एहसान कर देता।
अटल बिश्वास से जब खोजता,पूरा भी कर देता ।।

असम्भव कुछ नहीं, मानव कभी जब ठान है लेता।
पूरा कर ही दम लैता, निश्चित पा उसे लेता ।।

नहीं रहमों करम के वास्ते, गिड़गिड़ा जाता ।
स्वाभिमान को अपना , सुरक्षित है सदा रखता।।

मनुज स्वाभिमान को अपना, सुरक्षित जो नहीं करता।
मानव कहाने योग्य वह खुद, को नहीं रखता ।।

अथाह है ब्रह्माण्ड, मानव जानता कितना ।
है अंश ही अबतक , जितना ज्ञान यह रखता ।।