बेटी

जीने का आधार है बेटी। दिल का एक करार है बेटी॥

माँ-पापा की जान है बेटी। पूरे परिवार की शान है बेटी॥

सपनों की उड़ान है बेटी। दिल का हर अरमान है बेटी॥

पापा का विश्वास है बेटी। जीने का एहसास है बेटी॥

सुबह की शीतल हवा है बेटी। धूप में ठंढ़ी छांव है बेटी॥

गर्मी की सुखद शाम है बेटी। खुशियों का एक नाम है बेटी॥

सुलझाये हर उलझन बेटी। पापा की है राहत बेटी।

माँ-पापा की आदत बेटी। जीने की हर चाहत बेटी॥