तप्त तवा सी तपती धरती, सावन में राहत पायी ।
झुलसे पौधों के उपर ,फिर से हरियाली छायी ।।
आसमान में बादल छायी ,उमड़ -घुमड़ कर श्याम-श्वेत।
रिमझिम रिमझिम बूँदे बारिश से,बुझा रहे हैं प्यास खेत।।
हरे चादर से ढ़क गयी अवनी , पौधों ने ली फिर अँगराई।
झुलसते सारे जीव जन्तु भी ,आफत से मुक्ति पायी ।।
चैन मिला पेड़ो पौधों को ,जन जीवन भी तृप्त हुआ ।
लहर खुशी की फैल गयी ,राहत का अब एहसास किया ।।
बन में चिड़ियों का कलरव का ,अब गूँज सुनाई देती है ।
खरहे खरगोशों सा जीवों की ,चहक सुनाई देती है ।।
छटा घटा का देख भला ,अब मोर मोरनियाँ क्यो बैठे ।
नृत्य लगा जम कर करने ,कोई भी कैसे छुप कर बैठे ??
कहते हैं बारिश का मौसम , होता ही बहुत नशीला है ।
सारे नर नारी खुश रहते ,खुश होते छैल छबीला हैं ।।
बहुत नशीली है होती , सावन की ये मस्त निशा ।
रिमझिम बारिश की बूँदे , भरती ऊपर से पूर्ण नशा।।
ये काली घटायें बारिश की , बन में मोर नचा देती ।
तेरी छटा तो लोगों का भी , मन का मोर नचा देती ।।
(आल इंडिया रेडियो पटना से प्रसारित)
बहुत ही अच्छा वर्णन किया है आपने।
पसंद करेंपसंद करें
धन्यवाद,बहुत बहुत.
पसंद करेंLiked by 1 व्यक्ति