प्रकृति की बगिया

आया था जब चमन में,अनगिनत चीज थी भरी हुई।
कुछ यहाँ तो कुछ वहाँ, बेतरतीब, बिखरी हुई।।
उबर-खाबर क्यारियाँ, लहराते पौधे हरे-भरे।
भिन्न-भिन्न से कुसुम थे, कुछ सोये, कुछ खड़े-खड़े।।
रंग अनेकों, किस्म अनेकों, कुछ छोटे, कुछ बड़े-बड़े।
गंध-सुगंध भी भिन्न-भिन्न, कछ पौधे, कुछ पेड़ बड़े।।
भ्रमर गुँजन की मथुर ध्वनि, गूँज रही थी उपवन मे ।
उड़ती-फिरती तितली मन मोहक, भरी हुई थी उपवन मे।।
छटा गजब की थी छायी, आकर्षक और मतवाली।
नयनाभिराम था दृश्य वहाँ, दिल मे भरता खुशहाली।।
रस के प्रेमी भ्रमर वहाँ, मदमस्त हुये फिरते थे।
पुष्पों से आलिंगन कर, प्रेम लुटाते रहते थे।
लगता जैसे कामदेव का, वाण जमीं पर आया हो । 
पुष्पों व भ्रमरों के  मन  में, प्रेम का अगन जगाया हो।।
प्रकृति की यह छटा निराली, कौन जिसे नही भाएगा। 
जो देखेगा, खुद खिचता-सा, उसमे ही रम जायेगा।।
अद्भुत यह उपहार जगत को, जाने कौन है भिजवाया।
सौंध और सौंदर्य भरा, यह अप्रतिम प्रकृति रचाया।।  
जिसने यह सौगात दिया, आदर उसका करता हूँ । 
आभारी है सदा उसी के, नमन उसे करता हूँ ।।

एक उत्तर दें

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  बदले )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  बदले )

Connecting to %s