सच है, भगवान ने इंसान को बनाया,
जीवन दिया, और जीने की राह भी दिखाया।
पर सच यह भी, कि तरासकर पत्थरों को,
फिर इंसान ही ने, पत्थर को भगवान है बनाया॥
सच है, भगवान ने इंसान को बनाया,
जीवन दिया, और जीने की राह भी दिखाया।
पर सच यह भी, कि तरासकर पत्थरों को,
फिर इंसान ही ने, पत्थर को भगवान है बनाया॥