वो माँ है

जो खुद भूखे सो जाये

पर आपको कभी भूखा न सोने दे,

वो माँ है I

जो आपके पास हो या फिर दूर

पर जिसके साथ का सदा एहसास हो,

वो माँ है I

आप के उलझनों को

आप की आवाज से जो पहचान जाए,

वो माँ है I

आपके सुख में या दुख में

निश्चित जो आपके साथ हो,

वो माँ है I

चोट लगे जब आपको

दूर बैठे भी, अनायास जिसे कष्ट का एहसास हो,

वो माँ है I

जिसे बस, आपसे प्यार हो

आप भले उनसे विमुख हों, पर जिसे बस आपका खयाल हो,

वो माँ है I

आपकी बलाएँ अपने सर ले

जिसे संतुष्टि का एहसास हो,

वो माँ है I

जिसका प्यार

बेशर्त हो,असीमित हो, समर्पित हो,

वो माँ है I

सारी दुनिया जब आपके खिलाफ हो

उस वक़्त भी जो आपके साथ हो,

वो माँ है I